Events and Activities Details
Event image

Rally Under Literacy Week on 04/09/2023


Posted on 08/09/2023

डा. बी. आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय जगदीशपुरा में 'साक्षरता सप्ताह' मनाते हुए आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाथों में साक्षरता जागरूकता से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर एक रैली निकाली।आम लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए इस रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नारे भी लगाएं। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज बांबू ने कहा कि जब तक हमारा देश शत प्रतिशत साक्षरता दर का लक्ष्य हासिल नही कर लेता तब तक हमे इस मुहिम को इसी प्रकार से आगे बढ़ाते जाना है और इसलिए महाविद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के जन जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डा. इन्दु पाल तथा सह-संयोजक डा. अमित पाहवा ने समस्त स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।