Events and Activities Details |
Two days Workshop under Literacy Week on 06/09/2023 and 8/09/2023
Posted on 08/09/2023
निःस्वार्थ सेवा ही समाज के प्रति सच्ची सेवा- डॉ. मनोज कुमार भाम्बू
डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में साक्षरता पखवाडे़ के अन्तर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यवक्ता के तौर पर शिरकत करते हुए डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में हमेशा खुश रहना चाहिए तथा परमात्मा के द्वारा दी गई खुशी के हर पल को बडे ही आनन्दमय् पलों के साथ जीना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को खुशी के प्रत्येक पहलू को गहराई के साथ विस्तारपूर्वक तरीके से जीवन में सफलता प्राप्त करने के बारे में बताया।
सभागार में बैठे सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को अध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से परमात्मा के प्रति भावों व्यक्त करने की प्रक्रिया को बताया। उन्होंने बताया कि दुसरों की निःस्वार्थ सहायता करने तथा निःस्वार्थ कार्य करने से मानव मस्तिक व शरीर दोंनो ही संतुलित व स्वस्थ रहते है। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि मानव के किये हुए कार्य एक न एक दिन उसके समक्ष अवश्य आते है इसलिए हमेशा अच्छे व सकारात्मक कार्य ही मनुष्य को करने चाहिए। लालसा को त्याग कर निस्वार्थ कार्यों की और हमें बढ़ना चाहिए व दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. सुनिता अरोड़ा, डॉ. राजकला, डॉ. इन्दु गाबा,डॉ. पूनम, डॉ. नीलम, डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. विरेन्द्र खटकड, डॉ. अनुराधा व डॉ. रूपाली चुघ ने भी इस कार्यशाला में युवाओं के सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया व अपने अपने विचार युवाओं के समक्ष रखे।
|