Events and Activities Details
Event image

Slogan Writing Competition under Literacy Week on 01/09/2023


Posted on 08/09/2023

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार व ज्योति सयुंक्त तौर पर रहें प्रथम राजकीय महाविद्यालय में आज से एक सप्ताह तक साक्षरता पखवाडा मनाया जा रहा है। यह साक्षरता सप्ताह एक सितंबर से आठ सितंबर तक मनाया जाएगा। इस पखवाडे़ के अन्तर्गत स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, साक्षरता रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के द्वारा किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में मुख्यातिथी के तौर पर शिरकत करते हुए कॉलेज के प्राचर्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि युवाओं को समाज में साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि एक युवा भी यह ठान ले कि उसे अपने आस-पास के निरक्षर व्यक्ति को साक्षर करणा है तो भी हमारे देश की साक्षरता दर काफी आगे बढ़ जायेगी। आज स्लोगन लेखन प्रतियोगिता को संचालित करने का श्रेय डॉ. अनु गर्ग व डॉ. मीना को जाता है। इस साक्षरता सप्ताह को मनाने के लिए डॉ. इन्दु गाबा को संयोजिका की जिम्मेदारी दी गई है। निर्णायक मण्डल की भूमिका में प्रो. कृतिका, डॉ. अनु गर्ग व डॉ. मीना, डॉ. इन्दु गाबा रही। आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें। प्रथम प्रदीप कुमार व ज्योति सयुंक्त तौर पर तथा दूसरे स्थान पर भी सयुंक्त तौर पर माफी व नीतिन रहें। तीसरे स्थान पर अर्पणदीप व नैंसी रही।