Events and Activities Details |
Poster Making Under Literacy Week on 02/09/2023
Posted on 08/09/2023
साक्षरता पर सबसे सुंदर पोस्टर बना ज्योति ने पाया प्रथम स्थान
डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में साक्षरता पखवाडा के तहत आज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह साक्षरता सप्ताह एक सितंबर से आठ सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथी के तौर पर शिरकत करते हुए कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. रोजी गुप्ता ने कहा कि आधुनिक समय मे जब हमारा देश लगातार अंतरिक्ष मिशन में आगे बढ़ रहा है तो हर नागरिक को न केवल साक्षर होना चाहिए बल्कि डिजिटल रुप से भी साक्षर तथा डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए लगातार प्रयासरत है। तथा इसी अभियान को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा समाज में साक्षरता, शिक्षा तथा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा लेने के लिए साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है।
आज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता को संचालित करते हुए डॉ. मीना व डॉ. अनु गर्ग ने कहा कि कॉलेज की सभी संकायों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मण्डल की भुमिका का में डॉ. पूनम, डॉ. कृतिका, डॉ. परमींदर कौर व डॉ. इन्दु गाबा रही।
आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें।
प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वीतिय स्थान पर प्रदीप कुमार व संजीवनी और तृतीय स्थन पर नीतिन व नैंसी रहें।
|