Events and Activities Details |
Debate and Declamation Under Literacy Week on 05/09/2023
Posted on 08/09/2023
भाषण प्रतियोगिता में प्रदीप कुमारी ने पाया प्रथम स्थान
डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में निरक्षर को साक्षर करने के साथ-साथ युवाओं को जो शिक्षित है उन्हें भी साक्षरता का महत्त्व समझना बहुत आवश्यक है। क्योंकि डिजिटल युग के कारण प्रत्येक क्षेत्र में साक्षरता की परिभाषा अलग है। वर्तमान समय में चाहे वित्तिय साक्षरता हो, डिजिटल साक्षरता हो या सोशल मीडिया साक्षरता हो प्रत्येक के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। प्राचार्य ने कहा कि आज का युग वैज्ञानिक युग है इस कारण प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर होना जरुरी है।
महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ भाग लिया। विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न मुद्दों जैसे- कम्प्युटर साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, वित्तिय साक्षरता, सोशल मीडिया साक्षरता आदि पर अपने भाषण के माध्यम से अपने विचार श्रोताओं के समक्ष रखें। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भुमिका में प्रो. सुभाष शर्मा,प्रो. मोनिका जाखड़ व प्रो. विरेन्द्र खटकड़, के द्वारा निभाई गई। साक्षरता पखवाडा की संयोजिका प्रो. इन्दू गाबा की देख-रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं कार्यक्रम का संचालन प्रो. मेहर सिंह, प्रो. रुपाली चुघ के द्वारा किया गया।
परिणाम इस प्रकार रहें।
प्रथम स्थान पर प्रदीप कुमारी रही, द्वितिय स्थान पर संयुक्त तौर पर मुकेश व मीनाक्षी रही तथा तृतिय स्थान पर भी संयुक्त तौर पर नेहा व मुस्कान रही।
|